जोमैटो शेयर प्राइस : अगर आप भी इस कंपनी के इन्वेस्टर है तो आपके लिए यह अपडेट बहुत ही ज्यादा काम की रहने वाली है क्योंकि Zomato कंपनी को इनकम टैक्स की तरफ से एक बड़ा नोटिस मिल चुका है और साथ ही साथ कंपनी ने अपना बयान भी जारी कर दिया है आज जोमैटो कंपनी के स्टॉक में हल्की गिरावट जा रही थी लेकिन मार्केट बंद होने के बाद कंपनी के स्टॉक के बारे में पूरी न्यूज़ सामने आई है।
बताया जा रहा है कि जोमैटो कंपनी को 40 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है जिसमें ब्याज और जुर्माना सभी को शामिल किया गया है और इस बारे में भी कंपनी ने अपना बयान सामने दे दिया है जिसके कारण जोमैटो कंपनी आज मार्केट में फिर से चर्चा का टॉपिक बन गई यह कंपनी किसी न किसी कारण से शेयर मार्केट में चर्चा का टॉपिक बनी रहती है क्योंकि इससे पहले कंपनी अपने नेट प्रॉफिट और नए बिजनेस मॉडल को लेकर चर्चित हुई थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
Zomato Company को इनकम टैक्स की तरफ से 40 करोड़ का नोटिस दिया गया है जिसमें जुर्माना और प्याज दोनों ही शामिल है जिसमें 17 करोड़ का टैक्स बताया गया है और 21 करोड रुपए का जुर्माना तथा ₹200000 का ब्याज बताया जा रहा है।
जोमैटो कंपनी ने बयान दिया है कि इस मामले में कंपनी कंपनी कोर्ट का रास्ता अपनी की और इस आदेश के खिलाफ बड़े अधिकारियों से बात करेगी यह नोटिस कंपनी को 25 अगस्त को प्राप्त हुआ जिसमें कंपनी के टैक्स से लेकर इनकम की गड़बड़ियों की जानकारी दी गई है।
जोमैटो शेयर प्रदर्शन – Zomato Share Performance
मंगलवार के दिन इस खबर का असर जोमैटो कंपनी के स्टॉक में देखा गया और इस समय स्टॉक अच्छी स्थिति में खड़ा है क्योंकि पिछले 52 वीक में कंपनी का लो प्राइस 194 रुपए का रहा है जबकि हाई प्राइस इस हफ्ते 332 रुपए रहा।
इस हफ्ते जोमैटो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि कंपनी अच्छे बिजनेस मॉडल की कारण मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है।
- मंगलवार के दिन बैंक के पास स्टॉक लो प्राइस 315 और हाई प्राइस ₹320 रहा।
- क्लोजिंग के टाइम पर जोमैटो कंपनी के स्टॉक की कीमत 315 रुपए गई थी और उसके तुरंत बाद यह स्टॉप 317 रुपए चला गया।
- मतलब मंगलवार के दिन जोमैटो कंपनी को जो नोटिस मिला है उसका असर स्टॉक में ज्यादा देखने के लिए नहीं मिला क्योंकि आज सभी स्टॉक में गिरावट देखने के लिए मिली थी और जोमैटो कंपनी में केवल ₹5 तक की गिरावट देखी गई।
शेयर होल्डर पार्टनर कैसे हैं जोमैटो के
जोमैटो कंपनी के शेयर होल्डर पार्टनर बहुत ज्यादा स्ट्रांग है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा फॉरेन इन्वेस्टर के हिस्सेदारी है यह एक ऐसी कंपनी है जिसमें अभी तक फॉरेन इन्वेस्टमेंट है सबसे ज्यादा इन्वेस्ट किया है क्योंकि इंडिया में बहुत सारी फूड कंपनी चल रही है स्विग्गी कंपनी में भी इतनी ज्यादा फॉरेन इन्वेस्टर की हिस्सेदारी नहीं है।
- 42.34% की हिस्सेदारी विदेशी इन्वेस्टर के पास है।
- जबकि रिटेल इन्वेस्टर के पास 31% की हिस्सेदारी है।
- म्युचुअल फंड के पास 21% की हिस्सेदारी है।
- घरेलू निवेशकों के पास 5% की हिस्सेदारी है।
इस समय कंपनी के शेयर होल्डर पार्टनर्स बहुत स्ट्रांग है क्योंकि कंपनी में विदेशी इन्वेस्टर का बहुत अच्छा सपोर्ट है साथ ही साथ इस कंपनी ने अपनी कुछ हिस्सेदारी इस पर विदेशी इन्वेस्टर को सेल की थी।
कैसे हैं फाइनेंस आंकड़े
जोमैटो कंपनी ने इस पर अपने फाइनेंस अपने फाइनेंस आंकड़े जारी करके इन्वेस्टर को चौंका दिया था क्योंकि कंपनी के नेट प्रॉफिट में हल्की गिरावट देखने के लिए मिली और कंपनी ने बताया कि कंपनी ने प्रॉफिट का हिस्सा नहीं बिजनेस में लगाया है कंपनी जल्द ही इंडिया में नया बिजनेस ओपन करने वाली है और हर बात तो यह है कि कंपनी के रेवेन्यू में इस बार बहुत बड़ा उछाल देखने के लिए मिला।
- क्योंकि जून 2024 में जोमैटो कंपनी का प्रॉफिट 235 करोड रुपए का था जबकि जून 2025 में यह प्रॉफिट 25 करोड रुपए का ही रहा।
- कंपनी का रेवेन्यू 4440 करोड़ से 7021 का करोड रुपए पहुंच चुका है कंपनी ने रेवेन्यू बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है।
- हम कह सकते हैं कि जोमैटो कंपनी फाइनेंस मामले में भी स्ट्रांग कंपनी है हालांकि आईपीओ के बाद कंपनी के स्टॉक में बहुत गिरावट देखने के लिए मिली थी।
जानिए फंडामेंटल आंकड़े
जोमैटो कंपनी फंडामेंटल के मामले में भी ठीक-ठाक है क्योंकि कंपनी की ऑर्डर बुक 2025 में 31 करोड़ से ज्यादा किया साथ कंपनी का डेबिट टू रेशों भी 0.07 करोड़ का है मार्केट कैप 3 करोड़ से ऊपर जा चुका है।
Zomato Share Price शॉर्ट टर्म के लिए थोड़ा बहुत गिर सकता है लेकिन इसमें लॉन्ग टर्म के लिए बहुत अच्छा सपोर्ट दिख रहा है पिछले 52 वीक के अंदर कंपनी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है।
