Yes Bank Share : यस बैंक के स्टॉक में आई 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी जानिए क्या है कारण

Yes Bank Share : गिरते मार्केट में भी यस बैंक के स्टॉक प्राइस में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है आज सोमवार के दिन 2% तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिले जबकि पिछले हफ्ते बैंक के स्टॉक की कीमत 18 रुपए तक पहुंच गई थी लेकिन आज अच्छी खासी बाद देखने के लिए मिली।

यह प्राइवेट बैंक हमेशा स्टॉक मार्केट में चर्चा का टॉपिक बना रहता है कभी अपनी हिस्सेदारी को लेकर कभी लोन और कभी अन्य रीजन से मार्केट में इसके बारे में चर्चा होते रहती है आज सोमवार के दिन यह बैंक 19 रुपए पहुंच गया लगभग क्लोजिंग के टाइम तक बैंक के स्टॉक में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

30 अगस्त 2025 को इस प्राइवेट बैंक की स्टॉक की कीमत 18.66 रुपए थी लेकिन जैसे ही मार्केट सोमवार को ओपन हुआ तो बैंक के बारे में एक पॉजिटिव न्यूज़ देखने के लिए मिली और स्टॉक की कीमत 19.15 रुपए तक पहुंच गई।

क्या है कारण बढ़ोतरी का

एसएमबीसी यस बैंक में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहा है बताया जा रहा है कि यह लगभग 1600 करोड़ का निवेश कर सकता है जिसमें 7500 करोड़ इक्विटी निवेश रहेगा जबकि 8500 करोड़ फंडिंग निवेश शामिल रहेगा और ऐसा बैंक की बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए भी किया जा रहा है क्योंकि भविष्य में बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होना बहुत ही जरूरी है।

24% तक की खरीदी जाएगी हिस्सेदारी

एसएमबीसी ने भारतीय रिजर्व से यस बैंक की 24% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी ले ली है और यह खरीदारी अन्य बैंकों से खरीदी जाएगी जिसमें एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक किसी बैंक तथा फेडरल बैंक का नाम शामिल है।

अगर यह रिश्तेदारी सफलतापूर्वक खरीद ली जाती है तो बैंक का बैलेंस शीट ही नहीं बल्कि बैंक का स्टॉक प्राइस भी भविष्य में मजबूत बन सकता है इस समय बैंक को बैलेंस शीट मजबूत करने के लिए बहुत सारे रास्ते खोजना पड़ रहे हैं।

₹300 से आ गया ₹16 यह स्टॉक

2017 में इस बैंक के स्टॉक की कीमत मार्केट में ₹300 तक पहुंच गई थी लेकिन बैंक में आंतरिक गड़बड़ी और बैंक के अंदर जो घोटाला हुआ उसके कारण ही बैंक के स्टॉक की कीमत मार्केट में गिर गई 2018 में बैंक में एक आंतरिक गड़बड़ी पाई गई जिसमें बताया जा रहा था कि बैंक के अंदर एक बड़ा घोटाला हो गया है और यह न्यूज़ जैसे ही मार्केट में आई तो बैंक के स्टॉक की कीमत पिछले 5 साल में 50% से अधिक गिर चुकी है।

कैसे हैं शेयर होल्डिंग आंकड़े

यस बैंक के स्टॉक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी घरेलू संस्थान की है जबकि इसमें पब्लिक इन्वेस्टर की हिस्सेदारी दूसरे नंबर पर है साथ ही साथ यहां पर फॉरेन इन्वेस्टमेंट ने भी अच्छा खासा पैसा लगाया है इस प्रतिशत की हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर जबकि 24% की हिस्सेदारी फॉरेन इन्वेस्टर के पास है और घरेलू संस्थान के पास 37% की हिस्सेदारी और म्युचुअल फंड के पास तीन प्रतिशत से कम की हिस्सेदारी वर्तमान समय में है पब्लिक इन्वेस्टर का भी इस बैंक में बहुत ज्यादा लगाव है क्योंकि इन्होंने भी पिछले 5 साल में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है।

कितना रिटर्न दिया है इस बैंक स्टॉक ने

2005 से लेकर 2018 के बीच में यह बैंक बहुत अच्छा रिटर्न दे चुका है क्योंकि 2005 में बैंक के स्टॉक की कीमत ₹16 से कम थी और 2018 में इस बैंक के स्टॉक की कीमत 350 रुपए से ऊपर चलेगी थी हालांकि बैंक में आंतरिक गड़बड़ी होने के कारण 2018 के बाद यह स्टॉक वापस से ₹15 में आ गया लेकिन इसने 2005 से लेकर 2018 तक बहुत अच्छा रिटर्न दिया है।

Leave a Comment