Dividend Share : डिविडेंड देने वाली कंपनी की जानकारी हम लेकर आ चुके हैं सितंबर महीने में डिविडेंड की भरमार मार्केट में देखने के लिए मिलेगी लेकिन यह कंपनी सितंबर महीने में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी बन चुकी है कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी इस बार ₹35 का अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने वाली है इस बार इस कंपनी के तिमाही नतीजे भी बहुत शानदार आए हैं इसलिए कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड भी बता दी है।
अपने स्टॉक मार्केट में हमेशा सुना होगा कि यह कंपनी डिविडेंड दे रही है और कंपनी ने डिविडेंड देकर इन्वेस्टर को मालामाल किया है यह बात सच में क्योंकि कंपनियां अपने प्रॉफिट का हिसाब अपने इन्वेस्टर के साथ भी साझा करती है और अच्छी बात तो यह है कि हर कंपनी प्रॉफिट के हिसाब से ही डिविडेंड देती है।
क्या होता है डिविडेंड जानिए
मार्केट में बहुत सारे इन्वेस्टर एकदम नए होंगे उनको डिविडेंड के बारे में नहीं पता होगा तो उनकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं कि डिविडेंड एक प्रकार का लाभांश होता है जो कंपनी अपने इन्वेस्टर को प्रॉफिट के हिस्से के रूप में शेयर करती है अगर किसी कंपनी को 100 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है तो कंपनी तीन प्रतिशत हिस्सा अपने अपने इन्वेस्टर के साथ साझा करती है तो उसको डिविडेंड कहते हैं।
डिविडेंड एक प्रकार का इन्वेस्टर के लिए तोहफा होता है क्योंकि कंपनी डिविडेंड अचानक से ही देती है जब भी किसी कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट होता है तो उसका हिस्सा योग्य इन्वेस्टर की झोली में भी जाता है।
क्या है इस कंपनी का नाम
Uni Abex Alloy Products कंपनी 4 सितंबर को अपने इन्वेस्टर को ₹35 का डिविडेंड देने वाली है और यह अंतिम दिनांक है अगर 4 सितंबर से पहले कोई भी इन्वेस्टर इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करता है या पोर्टफोलियो में यह स्टॉक पाए जाते हैं उन सभी को ₹35 का डिविडेंड दिया जाएगा और यह अकाउंट इन्वेस्टर के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
Uni Abex Alloy Products कंपनी 3 महीना पहले भी डिविडेंड दे चुकी है और इसने 3 महीने पहले ₹35 का डिविडेंड दिया था यह खास कंपनी है क्योंकि हर साल कंपनी तीन बार डिविडेंड देती है इसलिए कंपनी की इन्वेस्टर में अब रिटेल इन्वेस्टर की भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
डिविडेंड की रिकॉर्ड कब है
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 4 सितंबर 2025 निश्चित है और यह कंपनी 4 सितंबर को अपने इन्वेस्टर को ₹35 का डिविडेंड देगी इससे पहले कंपनी एक सूची बनाएगी जिसमें सभी योग्य इन्वेस्टर का नाम शामिल होगा जितने भी लोगों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक 3 सितंबर तक पाया जाएगा उन सभी को डिविडेंड मिलेगा जबकि 4 सितंबर के बाद किसी को भी कंपनी डिविडेंड नहीं देने वाली है और सूची आने के बाद भी योग्य इन्वेस्टर के बैंक अकाउंट में डिविडेंड की 35 रुपए प्रति स्टॉक के हिसाब से दी जाएगी।
Uni Abex Alloy Products एक ऐसी कंपनी है जिसे 5 साल में अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड ही नहीं बल्कि तगड़ा रिटर्न दिया है 2020 में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹400 से कम थी और आज की डेट में यह स्टॉक ₹3000 से ऊपर ट्रेड कर रहा है डिविडेंड की खबर आते ही स्टॉक में लगातार अपर सर्किट भी देखने के लिए मिला है। 52 वीक में कंपनी के स्टॉक की कीमत 1850 रुपए तक गई है जबकि हाई प्राइस ₹3800 का रहा है रिटर्न देने के मामले में कंपनी ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है।
कैसे हैं कंपनी के पार्टनर्स
जिस कंपनी में प्रमोटर का हाथ हो वह कंपनी हमेशा अच्छा रिटर्न देती है क्योंकि इस कंपनी 65% की शेयर होल्डिंग कंपनी के प्रमोटर के पास है जबकि बाकी की हिस्सेदारी खुदरा निवेशक के पास है कंपनी के प्रमोटर को कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा है इसलिए इन्होंने अभी तक अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं किया है इसमें विदेशी इन्वेस्टर की हिस्सेदारी तो नहीं है लेकिन जल्द ही विदेशी इन्वेस्टर भी हिस्सेदार बन सकते हैं।
कंपनी की है ऑर्डर बुक काफी मजबूत
Uni Abex Alloy Products कंपनी हर साल ऐसे ही डिविडेंड नहीं दे रही है इस कंपनी की ऑर्डर बुक 717 करोड़ से ऊपर जा चुकी है और कंपनी लगातार अपनी ऑर्डर बुक को मजबूत कर रही है और कंपनी की ऑर्डर बुक के अलावा कंपनी का मार्केट कैप और फंडामेंटल आंकड़े काफी स्ट्रॉन्ग है।
तिमाही नतीजे आने के बाद इस कंपनी के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते से लगातार अपर सर्किट देखने के लिए मिला है और इस बार 6 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है मतलब कंपनी को 6 करोड़ का लाभ हुआ है और कंपनी फिर भी इन्वेस्टर को ₹35 का डिविडेंड दे रही है जबकि कंपनियों को 100 करोड़ का शुद्ध लाभ होता है तो भी कंपनी इतना अच्छा डिविडेंड नहीं देती है।
OLA Electric Mobility शेयर क्यों टूटा अचानक से, फिर से जा सकता है ₹40
Suzlon Energy के इन्वेस्टर हुए नाराज क्योंकि ब्रोकरेज ने दी थी सबसे बड़ी अपडेट





1 thought on “₹35 का डिविडेंड देने जा रही है यह कंपनी, 5 साल में दिया है मल्टीबैगर रिटर्न”