Sigachi Industries Share : इस कंपनी के शेयर ने मचाया मार्केट में धमाल

Sigachi Industries Share : सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी का स्टॉक इस समय मार्केट में लगातार चर्चा का टॉपिक बना हुआ है क्योंकि एक महीने के अंदर कंपनी के स्टॉक में दमदार बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है और साथ ही साथ इस कंपनी के स्टॉक में एक महीने पहले गिरावट भी देखने के लिए मिले थे कंपनी के स्टॉक में आज अचानक से बढ़ोतरी देखने के लिए मिली कंपनी का स्टॉक 31 रुपए से सीधा 42 रुपए पहुंच चुका है।

अगस्त 2025 से यह स्टॉक लगातार ₹30 की रेंज में ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा था और 12 सितंबर को कंपनी की स्टॉक में हल्की सी तेजी देखने के लिए मिली लेकिन 10:00 बजे के बाद यह स्टॉक रॉकेट की स्पीड से मार्केट में दौड़ने लग गया और कंपनी के स्टॉक की कीमत 42 रुपए तक पहुंच गई।

Sigachi Industries Share Full Update

सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी के एक प्लांट में पिछले महीने आग लगी थी जिसके कारण यह कंपनी मार्केट में सुर्खियों में आ गई और कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका को फार्मेसी के प्रोडक्ट निर्यात करती है पिछले महीने जो गिरावट देखने के लिए मिली थी वह टैरिफ न्यूज़ के कारण आई थी लेकिन इस महीने जो बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है उसका कारण मार्केट एक्सपर्ट के अमेरिका और भारत के संबंध हो सकते हैं क्योंकि इस समय टैरिफ न्यूज़ में एकदम विरम सा लग चुका है जिसके कारण स्टॉक मार्केट में बढ़ोतरी जारी है।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे स्टॉक से इन्वेस्टर को हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इनमें कभी भी कुछ भी देखने के लिए मिल सकता है क्योंकि यह स्टॉक एक महीना पहले 51 रुपए से ऊपर पहुंच गया था लेकिन अचानक से कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹30 आ गए और कंपनी के प्लांट में जो आग लगी थी उसमें 40 लोगों से अधिक की मृत्यु हुई।

2021 Mai Aaya Tha IPO

सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी के आईपीओ के बारे में बात करें तो इस कंपनी का आईपीओ हमें 2021 में देखने के लिए मिला था कंपनी को आप 5 साल मार्केट में लिस्ट हुए हो चुके हैं पिछले 1 साल से यह स्टॉक एक ही रेंज में घूम रहा है मतलब जब कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी तब भी कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹23 रही थी और 52 वीक में लो प्राइस ₹30 के आसपास रहा है मतलब पिछले 5 साल में कंपनी के स्टॉक में सिर्फ ₹25 तक के बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

Kese Hai Finance Aankade

सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी के तिमाही नतीजे बहुत ज्यादा कमजोर रहे हैं लगातार कंपनी नुकसान में चल रही है इसलिए मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इन्वेस्टर को ऐसी कंपनियों से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि कंपनी के तिमाही नतीजे लगातार कमजोरी आ रहे हैं और कंपनी अभी तक प्रॉफिट में नहीं आई है कंपनी को 101 करोड रुपए का नुकसान हुआ है जबकि पिछली बार कंपनी 13 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

Retail investor Ka Pasandida Stock

सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी के अंदर रिटेल इन्वेस्टर की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है जबकि प्रमोटर के पास 44% की शेयर होल्डिंग है यह कंपनी मुख्य रूप से अमेरिका को ही फार्मेसी के प्रोडक्ट निर्यात करती है और कंपनी को अच्छा खासा प्रॉफिट भी होता है लेकिन इस समय टैरिफ न्यूज़ के कारण कंपनियों को बहुत बड़े झटके लग रहे हैं और रिटेल इन्वेस्टर ने पिछले 3 साल में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाया है। यहां पर म्युचुअल फंड वालों की जीरो प्रतिशत के शेयर होल्डिंग है जबकि विदेशी इन्वेस्टर की दो प्रतिशत की होल्डिंग है।

Conclusion

सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी का शेयर प्राइस मार्केट में इसलिए चर्चा का टॉपिक रहा है क्योंकि टैरिफ न्यूज़ में अभी कोई भी अपडेट नहीं आई है अगर फार्मेसी प्रोडक्ट पर भी टैरिफ लगता है तो इस कंपनी के स्टॉक में भी गिरावट आ सकती है क्योंकि अचानक से बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है तो मार्केट एक्सपर्ट का यही कहना है कि अगर टैरिफ न्यूज़ की कोई अपडेट आती है तो इसका असर इस कंपनी के स्टॉक में भी देखने के लिए मिल सकता है।

Leave a Comment