सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2025 – Sbse Jyada Dividend Dene Wale Share

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2025 – डिविडेंड का नाम आप लोगों ने स्टॉक मार्केट में कभी ना कभी जरुर सुना होगा क्योंकि मार्केट में बहुत सारी कंपनियां डिविडेंड देती है और बहुत सारे लोगों का सवाल है की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2025 में कौन-कौन से हैं और आज के आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं।

स्टॉक मार्केट में डिविडेंड एक महत्वपूर्ण भाग है और कंपनियां हर साल डिविडेंड देती है लेकिन बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं है कि डिविडेंड क्या होता है और डिविडेंड का लाभ कैसे उठाया जाता है अगर आप भी डिविडेंड की पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो आपको आर्टिकल को पूरे विस्तार से पढ़ना होगा।

डिविडेंड क्या होता है

डिविडेंड एक प्रकार का लाभांश होता है जो कंपनी अपने प्रॉफिट के हिस्से से शेयर करती है अगर किसी कंपनी को 100 करोड़ का प्रॉफिट हो रहा है तो कंपनी उसका 5% हिस्सा अपने इन्वेस्टर के साथ साझा करती है मतलब जितने भी लोगों ने उसे कंपनी के स्टॉक को खरीद कर अपने पोर्टफोलियो में रखा है तो उन सभी को 5% प्रॉफिट का हिस्सा दिया जाता है और ऐसा मार्केट में बहुत सारी कंपनियां करती है और इसे हिंदी में लाभांश कहते हैं और इंग्लिश भाषा में डिविडेंड।

डिविडेंड एक प्रकार का लाभ है और यह कंपनियां प्रॉफिट होने पर देती अगर किसी कंपनी को प्रॉफिट हो रहा है तो कंपनी उसका हिस्सा डिविडेंड के रूप में ही इन्वेस्टर को देती है मतलब जितने भी इन्वेस्टर उस कंपनी के स्टॉक होल्डर होते हैं उन्हें डिविडेंड दिया जाता है।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2025

वैसे तो 2025 में अभी तक बहुत सारी कंपनियां डिविडेंड दे चुकी है लेकिन अब सितंबर महीने से दिसंबर महीने में भी बहुत सारी कंपनियां डिविडेंड देने वाली है और खास बात तो यह है कि इस बार बहुत सारी कंपनी अच्छी मात्रा में डिविडेंड देगी कंपनियां हर साल दोबारा या तीन बार जरूर डिविडेंड देती है।

सितंबर महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक बहुत सारी कंपनियां डिविडेंड बांटने वाली है और अक्टूबर के बाद की डेट अभी तक नहीं पता चलेगा कि कौन सी कंपनियां डिविडेंड देगी चलिए अब हम आपको सितंबर से लेकर अक्टूबर महीने में कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली है उसकी जानकारी देते हैं।

The Victoria Mills

द विक्टोरिया मिल बे सितंबर महीने में ₹50 तक का डिविडेंड देने जा रही है कंपनी ने बताया कि कंपनी की 19 सितंबर 2025 निश्चित है और खास बात यह है कि विक्टोरिया मिल कंपनी ने मई 2025 में भी ₹50 का डिविडेंड दिया था मतलब इस कंपनी के इन्वेस्टर को 2025 में दूसरी बार 50 रुपए का डिविडेंड मिलने जा रहा है।

KSE

KSE कंपनी सितंबर महीने में ₹50 का डिविडेंड देने वाली कंपनी है और यह कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो सितंबर में अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड दे रही है और सितंबर महीने में डिविडेंड देने वाली नंबर वन कंपनी मानी जा सकती है इस कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी 12 सितंबर 2025 को अपने इन्वेस्टर को प्रति शेयर ₹50 का डिविडेंड देगी।

2014 से लगातार यह कंपनी रॉकेट की स्पीड से मुनाफा दे रही है और साथ ही साथ कंपनी कई बार डिविडेंड भी दे चुकी है और इन्वेस्टर डिविडेंड से भी अच्छा खासा पैसा कमाने में सफल रहे हैं और 12 सितंबर को इसकी रिकॉर्ड डेट है और उसके बाद इन्वेस्टर को ₹50 का डिविडेंड मिलेगा।

Force Motors

10 सितंबर 2025 को यह कंपनी अपने इन्वेस्टर को सितंबर महीने का सबसे ज्यादा डिविडेंड देने के लिए तैयार है यह कंपनी ₹40 का डिविडेंड दे रही है मतलब हर स्टॉक में आपको ₹40 फ्री के मिलने वाले हैं और 10 सितंबर के बाद डिविडेंड की राशि इन्वेस्टर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी सितंबर महीने में फोर्स मोटर्स कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी बन चुकी है।

Empire Industries

Empire Industries कंपनी को हमने अपनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है क्योंकि यह कंपनी तीसरे नंबर पर सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनी बन चुकी है और इसकी भी रिकॉर्ड डेट सितंबर में निर्धारित है।

15 सितंबर 2025 को यह कंपनी अपने योग्य इन्वेस्टर को ₹25 का डिविडेंड देने के लिए तैयार है और जितने भी लोगों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक 15 सितंबर तक पाया जाता है उन सभी को प्रति शेयर ₹25 दिए जाएंगे मतलब अगर आपके पास चार स्टॉक भी होते हैं तो आपको ₹100 फ्री के मिल जाएंगे।

Honda Power

होंडा पावर कंपनी भी चौथे नंबर पर सितंबर महीने में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी बन चुकी है इस कंपनी ने भी ऐलान किया है कि कंपनी 18 सितंबर 2025 को 21.50 रुपए का डिविडेंड देगी।

इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 निश्चित है और यह ऐसी कंपनी है जो सितंबर महीने में अच्छी मात्रा में डिविडेंड दे रही है क्योंकि डिविडेंड तो अन्य कंपनियां भी दे रही है लेकिन उनकी मात्रा इतनी अच्छी नहीं है।

सितंबर में अन्य कंपनी डिविडेंड देने वाली कंपनी

Company NameDividend Per Share
NirlonRS.11
Lakshmi Eng WarehouseRs.20
Golkunda DiamondsRs. 1.50
TN NewsprintRs 3
Capri Global CapitalRs 0.20
Gulshan PolyolsRs 0.30
Talbros AutomotiveRs 0.50
Bhansali Engg. Poly.Rs 1
MMPIL CorporationRs 0.45
Silicon Rental SolutRs 1
Texmaco InfraRs 0.15
Responsive IndustriesRs 0.10
Amines & PlasticizersRs 0.50
Jagson Pal PharmaRs 2.50
Everest IndustriesRs 2.50
R J ShahRs 2.50
IL&FS InvestmentRs 0.28
VLS FinanceRs 1.50
Krishanveer ForgeRs 2.50

Conclusion

सितंबर महीने में और अक्टूबर महीने में इंडियन शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियां डिविडेंड देने के लिए तैयार है साथ-साथ कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट की भी पूरी अपडेट दी गई है लेकिन इन्वेस्टर को हमेशा अपने रिस्क के आधार पर ही काम करना चाहिए क्योंकि सेबी के नियम के अनुसार शेयर मार्केट में वित्तीय जोखिम हमेशा रहता है।

Leave a Comment