Premier Energies शेयर में क्यों आ रही है गिरावट, क्या फिर से जा सकता है स्टॉक नीचे

प्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइस इस समय लगातार गिरावट का शिकार हो रहा है कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹1000 पहुंच गई है हालांकि पिछले हफ्ते बहुत अच्छी तेजी देखने के लिए मिली थी इस समय इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹1000 के आसपास है जबकि Premier Energies Share Price 1050 रुपए से ऊपर पिछले हफ्ते पहुंच गया था।

शुक्रवार के दिन भी शेयर मार्केट में काफी हलचल देखने के लिए मिला कभी स्टॉक ऊपर बढ़ रहे थे तो कभी अचानक से नीचे आ रहे थे निफ्टी 50 से लेकर बैंक निफ्टी में काफी उतार चढ़ाव देखा गया लेकिन इसी बीच Premier Energies कंपनी के स्टॉक प्राइस के बारे में इन्वेस्टर की क्वेरीज तेजी से बढ़ रही है लगातार इन्वेस्टर इस स्टॉक के बारे में जानना चाह रहा है क्योंकि पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक की कीमत अब वापस से नीचे गिरने लग गई है।

प्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइस प्रदर्शन

प्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइस के बारे में बात करें तो जुलाई महीने में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 1050 रुपए से ऊपर पहुंच गई थी और अगस्त में भी शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन अगस्त के अंतिम हफ्ते से कंपनी के स्टॉक प्राइस में गिरावट आ गई जबकि जून 2025 में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹900 के आसपास थी।

2025 में प्रीमियर एनर्जी कंपनी की स्टॉक में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इन्वेस्टर को इस कंपनी के स्टॉक से बहुत उम्मीद है कंपनी के स्टॉक में इस समय टैरिफ न्यूज़ के कारण भी गिरावट आई है साथ ही साथ लगातार सेलिंग चल रही है जिसके कारण Premier Energies Share Price नीचे की ओर आ रहा है।

52 वीक में कैसा है प्रदर्शन

Premier Energies Share Price के पिछले 52 वीक का एनालिसिस करें तो 52 वीक में लोग कीमत 774 रुपये जबकि हाई कीमत 1388 रुपए रही है पिछले 52 वीक से कंपनी की स्टॉक प्रदर्शन में काफी अच्छा सुधार देखने के लिए मिला है और यह एक ऐसी कंपनी है जो गिरते मार्केट में भी अच्छा खासा परफॉर्म करने में सफल रही है दिसंबर 2024 से कंपनी की स्टॉक में गिरावट जारी है लेकिन अब वापस से स्टॉक उठने लग गया है।

क्योंकि दिसंबर 2024 में कंपनी किस स्टॉक की कीमत 1332 रुपए थी जबकि अप्रैल में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹800 से भी कम आ गई इसलिए रिटेल इन्वेस्टर को आप धक-धक होने लग गई है 2024 में इस कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन 2025 में इतना तगड़ा परफॉर्म देखने के लिए नहीं मिला है।

2025 में कंपनी ने ₹1 से काम का डिविडेंड दिया और यह कंपनी 0.25 और 0.50 रुपए का डिविडेंड 2025 में पार्ट चुकी है कंपनी के फंडामेंटल आंकड़े भी अच्छे हैं और इस कंपनी को मार्केट में लिस्ट हो गए अभी 5 साल भी नहीं हुआ है।

प्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइस लक्ष्य

आधे से ज्यादा इन्वेस्टर तो इस कंपनी के स्टॉक का लक्ष्य जाना चाहते हैं इस समय स्टॉक का लक्ष्य बताना बहुत मुश्किल है क्योंकि मार्केट में काफी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है जिस तरीके से फरवरी में मार्केट गिरा था उसी तरीके से अगस्त महीने में मार्केट में गिरावट आई और कंपनी के स्टॉक प्राइस नीचे चले गए और मार्केट एक्सपर्ट की तरफ से भी प्रीमियर एनर्जी शेयर प्राइस लक्ष्य नहीं दिया गया है।

प्रीमियर एनर्जी शेयर होल्डर पार्टनर

प्रीमियर एनर्जी शेयर होल्डर पार्टनर में सबसे पहले इस कंपनी के प्रमोटर का नाम ही शामिल है क्योंकि इनके पास सबसे टॉप पर हिस्सेदारी है 100% की हिस्सेदारी में 64% के हिस्सेदार कंपनी के प्रमोटर है जबकि 24% के हिस्सेदार खुदरा निवेशक है म्युचुअल फंड वाले यहां पर 8% के शेयर होल्डर है जबकि फॉरेन इन्वेस्टर 0.58% के होल्डर है मतलब कंपनी के प्रमोटर ने बहुत अच्छी तरीके से कंपनी को सपोर्ट किया है उन्होंने अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं किया है।

  • Promoters – 64%
  • Public inverter -24%
  • Mutual Fund -8%
  • Foreign investor -0.058%

कैसे हैं तिमाही नतीजे

प्रीमियर एनर्जी कंपनी की तिमाही नतीजे स्ट्रांग आने के बावजूद भी इस समय कंपनी के स्टॉक में इतनी ज्यादा तेजी नहीं आई जून 2025 में कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है इस बार कंपनी का शुद्ध लाभ 308 करोड रुपए का रहा जबकि कंपनी का रेवेन्यू 1870 करोड़ का रहा मतलब यह कंपनी शेयर होल्डर पार्टनर में ही नहीं बल्कि आर्थिक स्थिति में भी एक मजबूत कंपनी नजर आ रही है।

Leave a Comment