HDB Financial Services : कंपनी का शेयर प्राइस 1 महीने से लगातार टूट रहा है जानिए क्यों

एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर प्राइस लगातार टूटा हुआ नजर आ रहा है पिछले हफ्ते भी गिरावट देखने के लिए मिली थी और इस हफ्ते भी गिरावट जा रही है कंपनी के आईपीओ को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था और दमदार लिस्टिंग भी हुई थी पहले हफ्ते जबरदस्त परफॉर्म के बाद इस कंपनी ने इन्वेस्टर के दिल में जगह बना ली थी लेकिन अब इन्वेस्टर को यह कंपनी बहुत परेशान कर रही है क्योंकि इस समय एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर प्राइस नीचे की ओर जा रहा है।

एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर प्राइस शुरुआती दौर में तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा था लेकिन अब यह स्टॉक भी अपना रंग दिखा रहा है क्योंकि मार्केट में टैरिफ न्यूज़ के कारण पहले से ही गिरावट जारी है और इस कंपनी के स्टॉक में भी एक 10% से ज्यादा गिरावट देखने के लिए मिली है।

2025 में आया था कंपनी का आईपीओ

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी का आईपीओ जून 2025 में देखने के लिए मिला था और मार्केट में कंपनी ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया था क्योंकि कंपनी की दमदार लिस्टिंग हुई थी और पहले तीन जबरदस्त रिटर्न मिला था लेकिन इस हफ्ते जिस तरीके से कंपनी के स्टॉक में गिरावट जा रही है और कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹800 से नीचे आ गई है शुक्रवार के दिन कंपनी का स्टॉक 777 रुपए से 799 रुपए में आ गया।

जबकि एक हफ्ते पहले इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 780 रुपए से ऊपर थी और अगस्त में यह स्टॉक ₹800 से ऊपर ही रेट कर रहा था कंपनी को मार्केट में लिस्ट हुए अभी तक 4 महीने भी नहीं हुए हैं जुलाई 2025 में कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई थी।

एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी ने वैसे तो कोई भी अपडेट मार्केट में नहीं दिए ना ही कंपनी ने अपनी सितंबर 2025 की रिपोर्ट में बताया है ना ही कंपनी ने बिजनेस से जुड़ी कोई जानकारी मार्केट में दी है कंपनी के स्टॉक में इस समय टैरिफ न्यूज़ के कारण और भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने की बात ही गिरावट आ रही है मतलब कह सकते हैं कि कंपनी का इस गिरावट में लेना-देना नहीं है।

कैसे हैं कंपनी की पार्टनर – Kaise Hai Share Holder Partners

एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर होल्डर पार्टनर बहुत अच्छे हैं क्योंकि यहां पर बहुत पॉजिटिव चीज देखने के लिए मिली है कंपनी के दमदार लिस्टिंग के बाद कंपनी की इन्वेस्टर बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि उन्हें अच्छा खासा रिटर्न पहले दिन मिला है।

  • इस कंपनी में 74% के शेयर होल्डर कंपनी के प्रमोटर है जिनके पास 74% से ज्यादा की शेयर होल्डिंग बची है।
  • इस कंपनी के अंदर पब्लिक इन्वेस्टर यानी कि रिटेल इन्वेस्टर के पास 17% की शेयर होल्डिंग है।
  • जबकि फॉरेन इन्वेस्टर के पास 4% से ज्यादा की हिस्सेदारी म्युचुअल फंड के पास भी तीन प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
  • एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर होल्डर पार्टनर काफी स्ट्रांग नजर आ रहे हैं जिसके कारण कंपनी की दमदार लिस्टिंग हुई थी क्योंकि कंपनी की प्रमोटर ने कम मात्रा में स्टॉक को मार्केट में सेल किया है और अगर फ्यूचर में अपने हिस्सेदारी को सैलरी करते हैं तो कंपनी को अच्छा पैसा मिल सकता है।

फंडामेंटल आंकड़े कैसे हैं

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी के फंडामेंटल आंकड़े ठीक-ठाक है कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है लेकिन कंपनी का डेबिट टू इक्विटी ज्यादा नजर आ रहा है कंपनी की ऑर्डर बुक 220 करोड़ की है डेबिट टू इक्विटी 5.20 करोड़ का है।

52 वीक में कैसा है शेयर प्राइस प्रदर्शन

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी का 52 वीक का शेयर प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है क्योंकि 52 वीक में लोग कीमत केवल 732 रुपए और हाई कीमत 891 रही है इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट में ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन कंपनी के आईपीओ से इन्वेस्टर को बहुत अच्छा फायदा मिला यह कंपनी आने वाले समय में अगर अच्छे से काम करती है और कंपनी के ऑर्डर बुक मजबूत होती है और कंपनी प्रॉफिट में आती है तो अच्छा रिटर्न देने की क्षमता कंपनी के अंदर है।

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी क्या करती है

एचडीबी फाइनेंशियल कंपनी एक गैर वित्तीय फाइनेंस कंपनी है यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस देने का काम करते हैं कंपनी पर्सनल लोन और व्हीकल लोन तथा बिजनेस लोन देती इसी के साथ-साथ यहां कंपनी मार्केट में इंश्योरेंस सर्विस भी देती है और कंपनी को इस क्षेत्र में काम करते हुए लंबा समय हो चुका है।

ग्रीन एनर्जी शेयर लिस्ट – Green Energy Share List

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2025 – Sbse Jyada Dividend Dene Wale Share

भारत में डिफेंस स्टॉक्स लिस्ट – Defence Stock List

Leave a Comment