Godrej Properties Share – मार्केट एक्सपर्ट मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹2600 का नया टारगेट, इस महीने इन्वेस्टर हो सकते हैं मालामाल

Godrej Properties Share – रियल स्टेट की दिग्गज कंपनी को मार्केट एक्सपर्ट ने एक नया टारगेट दे दिया है Godrej Properties शेयर इस हफ्ते मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है इस समय मार्केट में यह स्टॉक 2080 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहा है और इस समय मार्केट एक्सपर्ट में अपनी एक रिपोर्ट निकली है जिसमें बताया गया है कि यह स्टॉक ₹2400 तक जा सकता है और वर्तमान मूल्य से लगभग 15% तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है।

मॉर्गन स्टैनली बहुत बड़े मार्केट एक्सपर्ट है और यह हर हफ्ते अपनी एक रिपोर्ट निकलते हैं इस बार इन्होंने गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर को लेकर एक रिपोर्ट निकली है जिसमें उन्होंने बताया है कि यह अपने वर्तमान मूल्य से 15% ऊपर जा सकता है मोर्गन ने यह टारगेट प्राइस कंपनी के आगामी Q2 और कंपनी की सेल्स के आधार पर ही निर्धारित किया है।

Godrej Properties Q2 Report

मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी की सेल्स 9000 करोड़ से ऊपर जाने वाली है कंपनी की जुलाई से लेकर सितंबर की क्वार्टर रिपोर्ट पिछली रिपोर्ट से स्ट्रांग रहेगी हालांकि पिछली रिपोर्ट में कुछ कमजोर नतीजे देखने के लिए मिले थे।

जून 2025 की क्वार्टर रिपोर्ट में कंपनी की सेल्स में 18 परसेंट तक की गिरावट देखने के लिए मिली और कंपनी की सेल्स 7500 करोड़ से नीचे आ गई लेकिन इस बार उम्मीद है कि यह 15% तक बढ़ सकती है।

यदि इस बार गोदरेज प्रॉपर्टीज की सेल्स में 18% तक बढ़ोतरी होती है तो Godrej Properties Share Price अपने वर्तमान मूल्य से 15% बढ़ सकता है ऐसा मार्केट एक्सपर्ट का कहना है।

Read More – ग्रीन एनर्जी शेयर लिस्ट – Top 5 Green Energy Share List

Godrej Properties Share Price History – गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस हिस्ट्री

गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस के बारे में बात करें तो इस स्टॉक के अंदर पिछले 1 साल में 25% तक की गिरावट देखने के लिए मिली है और फरवरी महीने में गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर सबसे ज्यादा गिरा पिछले 5 साल के अंदर गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्टर को 73% का रिटर्न दिया हुआ है 2010 से लेकर 2020 के बीच में गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी का टोटल रिटर्न 720 % का है।

Godrej Properties Share Price 52 Week High And Low Price

इस कंपनी के पिछले 52 वीक का शेयर प्राइस प्रदर्शन देखें तो कंपनी के स्टॉक में 3239 रुपए का हाई लगाया है जबकि इसका लो प्राइस ₹1900 रहा है 52 वीक के अंदर कंपनी ने काफी ज्यादा शानदार की 14 अक्टूबर 2025 को आई थी पिछले साल यह स्टॉक बहुत तेजी से दौड़ रहा था इस समय कंपनी लो प्राइस से 10% ऊपर जा चुका है।

Read More – भारत में डिफेंस स्टॉक्स लिस्ट – Defence Stock List

Godrej Properties Share Price Analysis

गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के शेयर प्राइस का मार्केट एक्सपर्ट में एनालिसिस करके बताया है कि यह करंट प्राइस से 15% ऊपर जा सकता है अगर कंपनी की तिमाही रिपोर्ट अच्छी आई तो।

  • करंट प्राइस 291 रुपए
  • 1 साल के अंदर 25% की गिरावट
  • मार्केट एक्सपर्ट टारगेट प्राइस ₹2400
  • 3 साल में 80% से ज्यादा का रिटर्न
  • 52 वीक में हाई प्राइस 3239 रुपए

मार्केट एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार यह स्टॉक आने वाले दो हफ्तों के अंदर शानदार प्रदर्शन कर सकता है और लगभग 15% तक की बढ़ोतरी आ सकती है।

Read More – Top 10 Jewellery Stocks – टॉप 10 ज्वेलरी स्टॉक

Conclusion

Godrej Properties Share के बारे में मार्केट एक्सपर्ट ने कंपनी के आने वाली तिमाही नतीजे के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया अगर कंपनी की सेल से इस पर बढ़ जाती है तो यह स्टॉक 15% बढ़ सकता है और 2400 तक जा सकता है क्योंकि जून 2025 में यह स्टॉक 2425 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आया है।

Leave a Comment