Flipkart की डील से बना यह स्टॉक रॉकेट, मार्केट एक्सपर्ट भी है गदगद

Aditya Birla Lifestyle – फ्लिपकार्ट की डील से यह स्टॉक एकदम से रॉकेट की स्पीड से आज मार्केट में दौड़ने लगा हालांकि पिछले 2 महीने में ताबड़तोड़ गिरावट भी देखी गई है, फ्लिपकार्ट कंपनी ने आदित्य बिरला लाइफस्टाइल के साथ एक बड़ा समझौता कर लिया है जिसके बाद आज स्टॉक में काफी ज्यादा रौनक देखी गई।

Aditya Birla Lifestyle Share आज मार्केट में रॉकेट की स्पीड से दौड़ने लगे और ऐसा फ्लिपकार्ट की ब्लॉक डील के बाद हुआ है क्योंकि बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट कंपनी ने ब्लॉक डील के माध्यम से 950 करोड़ की स्टॉक सेल कर दिए हैं।

Read More – ग्रीन एनर्जी शेयर लिस्ट – Top 5 Green Energy Share List

Aditya Birla Lifestyle Share Today

आज इंट्राडे में आदित्य बिरला लाइफस्टाइल स्टॉक लगातार दौड़ता हुआ नजर आया एक ही दिन में इन्वेस्टर को यहां से अच्छा खासा रिटर्न मिला इंट्राडे में इस कंपनी के स्टॉक ने अच्छा खासा परफॉर्म किया और आज यह स्टॉक 150 रुपए से ओपन नहीं जा पाया लेकिन स्टॉक का भी शानदार प्रदर्शन रहा बहुत सारे लोगों ने स्टॉक को मार्केट में सेल किया जिसके बाद स्टॉक की कीमत थोड़ा नीचे जाने लगी और लो प्राइस 147 रुपए रहा।

Read More – Top 10 Jewellery Stocks – टॉप 10 ज्वेलरी स्टॉक

130 रुपए की बेस प्राइस में बेची हिस्सेदारी

बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट कंपनी ने 130 रुपए की बेस प्राइस में अपने हिस्सेदारी को 950 करोड रुपए में मार्केट में सेल कर दिया और अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि खरीदार कौन है फ्लिपकार्ट की इस कंपनी के अंदर 6% तक की हिस्सेदारी थी और अभी तक क्यों जानकारी भी नहीं आई है की बिक्री किसने की है और इन स्टॉक का खरीदार कौन है लेकिन जैसे ही ब्लॉक डील की खबर मार्केट में फैली तो स्टॉक में आज अच्छी खासी तेजी देखी गई है और उम्मीद है कि आने वाले इस हफ्ते में यह स्टॉक धमाल मचा सकता है क्योंकि स्टॉक में मजबूती देखने के लिए मिल रही है।

Read More – भारत में डिफेंस स्टॉक्स लिस्ट – Defence Stock List

आदित्य बिरला लाइफस्टाइल कंपनी की तिमाही नतीजे

Aditya Birla Lifestyle कंपनी के शुद्ध लाभ में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है और कंपनी का तीन प्रतिशत से बढ़कर 1840 करोड़ पहुंच चुका है और शुद्ध लाभ इस बार कंपनी का 24 करोड रुपए का रहा था और कंपनी ने मार्केट में पहली बार अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे योर कंपनी घरेलू मार्केट में 2025 में एंट्री करी थी और 2 महीने के अंदर कंपनी के स्टॉक में 26% से ज्यादा की गिरावट देखने के लिए मिली कंपनी के शेयर लो प्राइस 129 रुपए का रहा है।

Read More – ETF News : टाटा की इस गोल्ड ईटीएफ ने दिया एक महीने के अंदर रॉकेट की स्पीड से रिटर्न

Market Cap
₹17,441
P/E Ratio TTM
291.22
P/B Ratio
6.97
Industry P/E94.85
Debt To Equity 2.30
ROE
10.51%
EPS0.49
DIV00%
Face Value 20
Book Value 10

आदित्य बिरला कंपनी का बिजनेस मॉडल

आदित्य बिरला कंपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई कंपनी है यह कंपनी मार्केट में लाइफस्टाइल से संबंधित बिजनेस करती है और कंपनी के पास बहुत बड़ा अनुभव है यह कंपनी 2025 में अपना आईपीओ घरेलू मार्केट में इसलिए लाई थी ताकि बिजनेस को फंड मिल सके और बिजनेस का विस्तार हो सके क्योंकि बिजनेस को फैलाने के लिए कैपिटल का होना जरूरी है और अधिकांश कंपनी आईपीओ लाकर कैपिटल एकत्रित करके अपने बिजनेस को आगे ले जाती है इसलिए आदित्य बिरला लाइफस्टाइल कंपनी भी 2025 में अपना आईपीओ लाई थी।

Leave a Comment