अगर आप भी ETF फंड में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं तो आपके लिए हम एक अहम जानकारी लेकर आ चुके हैं क्योंकि टाटा के इस ईटीएफ फंड से इन्वेस्टर को एक महीने के अंदर अच्छा खासा रिटर्न मिला हुआ है, Tata Gold Exchange Traded Fund मार्केट में एक पॉप्युलर फंड बन चुका है।
ईटीएफ फंड मार्केट में बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं लगातार कंपनियां अपना अपना फंड ला रही है और इसमें इन्वेस्टर को भरोसा भी हो रहा है क्योंकि गोल्ड फंड ने इस समय अच्छा खासा रिटर्न दिया है हालांकि इस समय गोल्ड स्टॉक में हल्की गिरावट देखने के लिए मिली है लेकिन टाटा का यह गोल्ड ईटीएफ फंड बहुत तेजी से दौड़ रहा है।
Read More – Top 10 Jewellery Stocks – टॉप 10 ज्वेलरी स्टॉक
एक महीने में दिया 11% का रिटर्न
टाटा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंड यानी कि टाटा गोल्ड फंड से इन्वेस्टर को 1 महीने के अंदर 11% से अधिक का रिटर्न मिला है क्योंकि इसकी कीमत ₹9 से सीधा ₹11 पहुंच गई है साथ ही साथिया फंड 1 साल में अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है जैसे-जैसे गोल्ड की कीमत बढ़ रही है वैसे-वैसे टाटा गोल्ड फंड ईटीएफ का प्राइस भी ऊपर जा रहा है।
2024 में Tata Gold Exchange Traded Fund की कीमत मार्केट में ₹8 से कम थी और 1 साल के अंदर इस फंड में बहुत बड़ा उछाल देखने के लिए मिला है क्योंकि इस समय गोल्ड की कीमत बढ़ती ही जा रही है और अधिकतर लोग गोल्ड फंड में इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं।
2024 में लॉन्च किया था इस फंड को
टाटा गोल्ड फंड को कंपनी के द्वारा 2024 में ही लॉन्च किया गया था और इतनी कम समय में इसने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है इस समय फंड की कीमत बढ़ती जा रही है और खासकर गोल्ड फंड की कीमत में ज्यादा उछाल आ रहा है।
टाटा गोल्ड फंड की कीमत इस समय मार्केट में 11.23 रुपए पहुंच गई है जबकि यह प्राइस पहले 9.50 रुपए था यह उन सभी इन्वेस्टर का पसंदीदा फंड बन चुका है जो टाटा कंपनी के ऊपर पूरी तरीके से भरोसा करते हैं।
इस समय टाटा गोल्ड फंड फंड मैनेजर नितिन भरत शर्मा है इस बंद में 13.22 रुपए में अपर सर्किट लगा है जबकि लोअर सर्किट 8.81 में लगा था पिछले 1 साल में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है जबकि इस फंड को मार्केट में ज्यादा समय नहीं हुआ है।
Read More – ग्रीन एनर्जी शेयर लिस्ट – Top 5 Green Energy Share List
क्या फायदा है टाटा गोल्ड फंड के
टाटा गोल्ड फंड के प्रॉफिट के बारे में बात करें तो इसमें एक साथ के अंदर बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया हुआ है क्योंकि इस समय मार्केट में ईटीएफ फंड की डिमांड बढ़ चुकी है।
- टाटा गोल्ड फंड का सबसे बड़ा फायदा या हुआ है कि इस समय गोल्ड की कीमत बढ़ रही है जिसके कारण टाटा गोल्ड फंड की कीमत भी बढ़ रही है।
- भविष्य के नजर से देखे तो टाटा गोल्ड फंड अच्छा रिटर्न देने में सफल रह सकता है क्योंकि गोल्ड की कीमत आसमान छू सकती है और इस समय गोल्ड की डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है।
Conclusion
Tata Gold Exchange Traded Fund की जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो आप इसको शेयर कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंड के बारे में जानना चाहते हैं और मार्केट में इन फंड की डिमांड बहुत तेजी से आ रही है।
Read More –भारत में डिफेंस स्टॉक्स लिस्ट – Defence Stock List
