Mazagon Dock Shipbuilders Ltd : डिविडेंड की खबर आते ही स्टॉक में तेजी मार्केट एक्सपर्ट ने दिया टारगेट

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd : इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने का वादा कर दिया है और साथ ही साथ कंपनी के स्टॉक में इस समय अच्छी खासी तेजी देखने के लिए मिली है डिविडेंड की न्यूज़ आने से पहले कंपनी के स्टॉक में हल्की गिरावट देखने के लिए मिली थी और 2025 में यह स्टॉक मार्केट में बहुत पॉपुलर स्टॉक रहा है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स डिफेंस कंपनी है और इंडिया की और टॉप डिफेंस कंपनी है पिछले 5 साल में इस कंपनी ने रॉकेट की स्पीड से दमदार रिटर्न मार्केट में दिया हुआ है और खास बात तो यह है कि इस कंपनी के फंडामेंटल आंकड़े और शेयर होल्डर पार्टनर तथा फाइनेंस आंकड़े समय के साथ बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो चुके हैं और कंपनी अच्छा खासा मार्केट में परफॉर्म कर रही है इस समय कंपनी डिविडेंड को लेकर मार्केट में चर्चा का टॉपिक बनी हुई है।

कब है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

19 सितंबर 2025 को कंपनी ने 2.15 रुपए डिविडेंड देने का वादा किया है 19 सितंबर को कंपनी की रिकॉर्ड डेट है और इसके बाद इन्वेस्टर को डिविडेंड की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी योर कंपनी हर साल डिविडेंड देती है इस समय कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता ही जा रहा है और खास बात तो यह है कि इस कंपनी के अंदर इन्वेस्टर को बहुत अच्छा रिटर्न मिल रहा है 5 साल में कंपनी का स्टॉक रॉकेट की स्पीड से भागा है 2024 में कंपनी ने अपने स्टॉक को दो टुकड़ों में विभाजित करके वैल्यू को कम किया था ताकि अन्य इन्वेस्टर भी परचेस कर सके।

2024 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी ओवर वैल्यू माना जा रहा था इसलिए कंपनी ने दिसंबर 2025 में स्टॉक स्प्लिट किया और स्टॉक को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया इस समय कंपनी के स्टॉक की कीमत 2700 रुपए से ऊपर जा चुकी है और पिछले 6 महीने में भी शानदार रिटर्न दिया है।

5 साल में दिया रॉकेट की स्पीड से भी ज्यादा रिटर्न

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी का रिकॉर्ड पिछले 5 साल में काफी अच्छा रहा है कंपनी ने ₹2500% से अधिक का रिटर्न दिया है 2020 में कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम थी और इस समय कंपनी के स्टॉक की कीमत 2780 रुपए पहुंच गई है जबकि 52 वीक में यह प्रदर्शन करने में सफल रहा है क्योंकि 52 वीक में कंपनी के स्टॉक की हाई कीमत 3700 से ऊपर रही है जबकि लो कीमत 1920 रुपए रही।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी अपने पिछले रिटर्न को लेकर मार्केट में काफी पॉपुलर रहती है और खास बात तो यह है कि इस डिफेंस कंपनी के आंकड़े बहुत अच्छे हैं।

2025 में इसका काफी शानदार प्रदर्शन रहा है और रिटर्न देने के मामले में ही नहीं बल्कि डिविडेंड देने के मामले में भी कंपनी जबरदस्त कंपनी मानी जाती है।

  • 52 वीक में हाई प्राइस ₹3775
  • 52 वीक में लो प्राइस ₹1920

कैसे हैं कंपनी के शेयर होल्डर पार्टनर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के अंदर सबसे ज्यादा भारतीय सरकार की हिस्सेदारी है।

  • 81.22% की हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर की है।
  • रिटेल इन्वेस्टर के पास 11% की शेयर होल्डिंग है।
  • फॉरेन इन्वेस्टर के पास 2% के होल्डिंग है।
  • म्युचुअल फंड वालों के पास केवल एक प्रतिशत के शेयर होल्डिंग है।

कंपनी के शेयर होल्डर पार्टनर से पता चल रहा है कि कंपनी एक स्ट्रांग कंपनी है और सरकार का इस कंपनी के अंदर बहुत बड़ा हस्तक्षेप है।

क्या करती है यह कंपनी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह कंपनी भारतीय डिफेंस के लिए कार्य करती है कंपनी शिपयार्ड बनाने का कार्य करती है।

2025 में कंपनी के स्टॉक में इसलिए तेजी आई थी क्योंकि भारत पाकिस्तान युद्ध के कारण डिफेंस सेक्टर में डिमांड बढ़ गई और कंपनी को अच्छा खासा आर्डर मिला जिसके कारण कंपनी के स्टॉक में तेजी आ गई यह कंपनी भारतीय डिफेंस के लिए बहुत लंबे समय से कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top